(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा")
22 अप्रैल 2025 को, क्या हो गया यह हाल
धरती के स्वर्ग कश्मीर की, धारा हो गई लाल।
आक्रांता घुस आए, बैसरन घाटी के मैदान में
एम4 कार्बाइन और एके-47 लेकर हाथ में।
भरपूर कहर बरपाया उसने, मानवता को शर्मसार किया
नाम-धर्म पूछ-पूछ कर, हिंदुओं का संहार किया।
सिंदूर भरी मांग भी ,नई नवेली दुल्हन की
नहीं बक्शा निर्दयी ने, मिटाया सिंदूर दुल्हन की।
भारत भी अपना दम साधे, आतंकियों को कोश रहा था
विमल विवेक और दूर दृष्टि से, अपने दम पर सोच रहा था।
रद्द किया सिंधु जल के समझौते को भारत ने
बंद किया अटारी- बाधा बॉर्डर को भी भारत ने
बगलिहार बांध से फिर, चिनाव का जल भी रोक दिया
पाक को तबाह करने को, भारत ने आक्रोश झोंक दिया।
6-7 मई 25 की रात्रि में ,भारतीय सेना ने हुंकार किया
पाक के अंदर घुसकर, आतंकी ठिकानों का संहार किया।
सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने, ऑपरेशन को अंजाम दिया
नारी शक्ति सशक्तिकरण का, श्रेष्ठ जीवंत प्रमाण दिया।
नानी याद दिलाई पाक को, और घमंड को किया चूर
जय हो भारतीय सेना, और भारत का "ऑपरेशन सिंदूर"।
💐💐💐💐💐💐
© डॉ ब्रह्मदेव कुमार
गोड्डा,
झारखंड।
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363
No comments:
Post a Comment