(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा")
भारत – पाक का अंतिम युद्ध होने जा रहा है !
विश्व का मानचित्र बदलने जा रहा है!
धरा की भाग्य रेखा बदलने जा रही है ।
घड़ी निर्णय की अंतिम आ रही है ।
गोली, बंदूक, ग्रेनेड संग लेकर,
सजा है सैन्य दल उत्साह भर कर ।
लड़ेंगे आज जो दम लगाकर,
रचेंगे इतिहास, नीज को या शत्रु को मिटाकर ।
समर जो न हुआ है पहले कहीं पर,
वह आज होगा इस मही पर ।
बुराई के अंत से हल्का भार होगा,
धरा का अब कुछ उद्धार होगा ।
देखेंगे आज किसके पास है हथियार कितना ?
प्रशिक्षण में परिश्रम किया है कौन कितना ?
जगत देखेगा, तुम्हारी बाजुओं में जोर कितना ?
अमेरिका और चीन से लिए बमों में शोर कितना !
स्वर्ग से देवता भी नभ में पधारें ।
समर भूमि को निहारें ।
सत्य पथ का तेज देखें ।
पाप दल की हार देखें ।
समर अद्भुत होगा आज जग में !
लड़ेंगे जब दो सहोदर राष्ट्र संग में !
निर्णय क्या होगा आज रण में ?
मिटेगा नाम किसका? रहेगा कौन जग में ?
सूर्य सा तपकर इस समर में,
दमकना चाहता हूं सघन रण में ।
गोला - बारूद ले अपने संग में ,
इतिहास रचना चाहता हूं समर में ।
रणभूमि में अग्रसर रहना चाहता हूं ।
धधक कर आज लड़ना चाहता हूं ।
थकुंगा नहीं, न सोना चाहता हूं ।
अरिदल को कुचलना चाहता हूं ।
हमारी तोपों से महामरण छुटें।
बमों के विस्फोट से शत्रु के शिविर टूटें ।
उन पापियों के मस्तक आज फूटें ।
पल भर में उनके प्राण छूटें ।
विनती मेरी यह स्वीकार हो ।
कवि की कल्पना साकार हो ।
ऐसा युद्ध इस बार हो ।
आतंकियों का सर्वनाश हो ।
हमारी विजय, उनकी की हार हो ।
अखंड भारत इस बार हो!
अखंड भारत इस बार हो !
जय हिन्द, जय भारत
💐💐💐💐💐💐
© विशाल कुमार
सहायकाचार्य (भाषा विभाग)
भवन्स विवेकानंद महाविद्यालय
विज्ञान, मानविकी एवं वाणिज्य सैनिकपुरी, सिकंदराबाद
99517 39531
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363
No comments:
Post a Comment