(मैं कविता...)

बदलो भाई भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए
निष्ठा से काम करते चलो भाई ,
कष्टों से दूर होते चलो ,
भ्रष्टाचार से दूर रहो भाई ,
शिष्टाचारों की करो रक्षा ।
करो न इंतजार किसी की भाई ,
सुधार लो जिंदगी स्वयं की ,
करो न तुलना किसी से अपनी भाई ,
निगल लो दुख को स्वयं की ।
करो न समय को बर्बाद भाई ,
गिरो न जीवन में कभी ,
सुनना नहीं खानापूसी की बातें भाई ,
करो न चापलूसी की बातें कभी ।
राग , रंग और सौंदर्य पर कभी मोहित न हो जा भाई ,
अस्थि मय देह और संपत्ति सब लौकिक ही हैं भाई ।
करो न अपमान किसी की भाई ,
अपेक्षा करो न सम्मान स्वयं की ,
उपेक्षा करो न समाज की भाई ,
समझदार बनो ।
बदले हुए मनुष्य अब बदल रहा है संसार को ,
बदले हुए संसार तुम्हें बदलने से पहले...
.. बदलो भाई भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ।।
अवुसुला श्रीनिवासा चारी ‘ शिक्षा रत्न ’
तुनिकि गाँव , कौड़ीपल्ली मण्डल , मेदक जिला , तेलंगाना राज्य – 502316.
दूरभाष : 8801600139 , 8328191672