(गीता प्रकाशन Bookswala द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
भोले बाबा सज धज आये
करके बेल सवारी।
दर्शन के अभिलाषी नैना
पुलकित सब नर नारी।
भोले बाबा
भस्म से चमक उठा तन
लगता है चंचल तेरा मन
त्रिशूल छोड़ो माला पकड़ो
साथ में ले लो घोड़े हाथी।
भोले बाबा
भूत पिशाच बने बाराती
यह बारात निराली
देख हुई मूर्छित माँ मैना
लिऐ हाथ में थाली।
भोले बाबा
डम डमरू बोल रहा है
गूंज रहा जयकारा
जय शिव भोले बम बम भोले
देवताओं ने फूल बरसाई
भोले बाबा
वेश बदल कर जब आए भोले
सब ने रूप निहारी
शिव शंभू जग के रखवाले
महिमा अद्भुत न्यारी।
भोले बाबा
हम भी हैं भक्त तुम्हारे
बना लो हमको बाराती
भक्त बिना कैसे मनाओगे
मां गोरा को जीवनसाथी।
भोले बाबा
शिव विवाह की धूम मची है
चर्चा सारे जग में
मंदिरों को सजाया गया है
भीड़ हुई है भारी।
भोले बाबा
मंगल गायन कर रहे हवाऐं
रात गजब मतवाली
रितु पवन है मनभावन
सब सुख देने वाली
भोले बाबा
अच्छा लगता है शिवरात्रि पर्व
तेरी कृपा पर सबको गर्व
नाचो गाओ खुशी मनाओ
कृपा करो हम पर विनती है हमारी।
भोले बाबा
💐💐💐💐💐💐
© भुवन लाल श्रीवास स्नेही
गरियाबंद छत्तीसगढ़
99812 36356
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment