(गीता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
नन्हीं सी कली, सपनों का संसार,
शिक्षा से बने वो सुंदर आकार।
हर घर की रौशनी, हर दिल का प्यार,
बालिका हो शिक्षित, यही है अधिकार।
शिक्षा से जीवन को मिले नई राह,
अज्ञान का अंधकार हो दूर अथाह।
कलम पकड़कर वो दुनिया बदले,
बालिका की शक्ति से जग सारा संभले।
सपनों की ऊंचाई को जब वो पाएगी,
ज्ञान के दीप से जगमगाएगी।
शिक्षा से ही उसकी नई उड़ान है,
सफलता के पंखों में ज्ञान का प्राण है।
ना हो कोई भेदभाव, ना रोके कोई राह,
शिक्षित बालिका से बनेगा स्वर्णिम आकाश।
वो डॉक्टर बने, या बन जाए शिक्षक,
शिक्षा से ही बनेगा उसका भविष्य।
बालिका का हक़ है पढ़ना-लिखना,
उसके सपनों को कभी ना रुकना।
शिक्षा से वो आगे बढ़ेगी,
नई दुनिया की तस्वीर गढ़ेगी।
हर बालिका को मिले अवसर समान,
शिक्षा से होगा जीवन महान।
वो बदल देगी समाज की धारा,
शिक्षित बालिका है भविष्य हमारा।
💐💐💐💐💐💐
© प्रीति रानी तिवारी
जिला रायपुर
छत्तीसगढ़
93291 16455
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN Bookswala
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment