(गीता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
गुलाब के फूलों में बसी है एक मधुर तान,
जो होती है प्यार की मीठी और कोमल जानl
कोमलता और नजाकत है इनकी पहचान,
सीखाता हमें जीवन में कभी न करना अभिमान।।
गुलाब के हर रंगों की कहानी है,
कभी हंसना कभी मौन इनकी निशानी है।
इसकी खुशबू जब हवा में बिखरती है,
तब प्रेम हर एक पल निखरती है।।
गुलाब में बसी प्रेम की शक्ति,
जैसे दिल में बहती श्रद्धा और भक्ति।
गुलाब शांति फैलाता,
हर पल जीवन को महकाता।।
गुलाब उम्मीदों को जगाता,
मित्रता और हर भाव को सीखाता,
जोडता रिश्तो के संग,
भरता संवेदनाओं के रंग।।
गुलाब की पंखुड़ियां जब बिखरती है,
जीवन के हर रंग को नई दिशा मिलती है।
अपनी सुंदरता से हर्षित करता है,
जीवन में हर पल आगे बढ़ने प्रेरित करता है।।
💐💐💐💐💐💐
© श्रीमती गायत्री साहू
शंकर नगर बालोद
83191 44056
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN Bookswala
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment