(''गीता प्रकाशन'' द्वारा प्रकाशित ''श्रीमती सुमा मंडल'' कृत साझा संकलन "चंचलता अक्षरों की")
धुन - झिलमिल सितारों का आंगन होगा
ऑंगन में चौक पुराना होगा
पूजा में सबको आना होगा ,
राम को बुलाऊ तो सीता रुठ जायेगी
राम को बुलाऊ......हो-ओ-ओ-ओ-ओ
राम को बुलाऊ तो सीता रुठ जायेगी
दोनों को बुलाऊ तो बात बन जायेगी
तब जीवन मेरा धन्य होगा
पूजा में सबको आना होगा ,
ऑंगन में --------
पूजा में --------
विष्णु को बुलाऊ तो लक्ष्मी रुठ जायेगी
विष्णु को बुलाऊ..हो-ओ-ओ-ओ-ओ
विष्णु को बुलाऊ तो लक्ष्मी रुठ जायेगी
दोनों को बुलाऊ तो बात बन जायेगी
तब जीवन मेरा धन्य होगा
पूजा में सबको आना होगा ,
ऑंगन में --------
पूजा में --------
शंकर को बुलाऊ तो गौरी रुठ जायेगी
शंकर को बुलाऊ....हो-ओ-ओ-ओ-ओ
शंकर को बुलाऊ तो गौरी रुठ जायेगी
दोनों को बुलाऊ तो बात बन जायेगी
तब जीवन मेरा धन्य होगा
पूजा में सबको आना होगा ,
ऑंगन में --------
पूजा में ----
कृष्ण को बुलाऊ तो राधा रुठ जायेगी
कृष्ण को बुलाऊ....हो-ओ-ओ-ओ-ओ
कृष्ण को बुलाऊ तो राधा रुठ जायेगी
दोनों को बुलाऊ तो बात बन जायेगी
तब जीवन मेरा धन्य होगा
पूजा में सबको आना होगा ,
ऑंगन में --------
पूजा में ----
💐💐💐💐💐💐
श्रीमती हासीरानी बनर्जी
सहा. शिक्षिका
आश्रम शाला परसदा खुर्द
पाटसिवनी
वि.खं. छुरा जिला - गरियाबंद, छ.ग.
62641 71302
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment