Wednesday, July 6

साथी हाथ बढ़ाना - सुनीता जौहरी (काव्य धारा)

काव्य धारा


साथी हाथ बढ़ाना 

साथी हाथ बढ़ाना एक पौधा जरूर लगाना

एक से न हो पाए तो दूजा कदम बढ़ाना 

साथी हाथ बढ़ाना एक पौधा जरूर लगाना ।।


मानव हो मानवता से क्यों रहते हो तुम दूर

संवेदना को अपने मन में भर लो तुम भरपूर 

अवचेतन मन को जगाना पौधा जरूर लगाना

साथी हाथ बढ़ाना एक पौधा जरूर लगाना ।।


धरती हो गई बंजर क्यों सूनें पड़े हैं मंजर

काट दिया पौधों को और न चुभाओं खंजर

आंखें खोलो अपनी  हर जाति को है बचाना

एक पौधा जरूर लगाना साथी हाथ बढ़ाना ।।


माता कर रही पुकार मत भूलों उसके उपकार

 श्वास-श्वास हो गई महंगी प्रदूषण में रहना दुश्वार 

ताजी हवा का नन्हा सा एक बीज तुम लगाना

एक पौधा जरूर लगाना साथी हाथ बढ़ाना ।।



सुनीता जौहरी

वाराणसी 

उत्तर प्रदेश

6386869055

-------------------------------

लेखिका/कवयित्री परिचय

नाम-सुनीता जौहरी

पिता का नाम-श्री चेतनाथ

जन्म तिथि-२४अगस्त

पता-वाराणसी,

उत्तर प्रदेश

E-mail- luckysunita.jauhari@gmail.com

शिक्षा-परास्नातक अर्थशास्त्र (आनर्स डिग्री)

कार्य/व्यवसाय-अध्यापन, पर्यावरण संरक्षक, ब्लागर, ग्राफिक डिजाइनर, लेखिका एवं समाज सेवा वर्तमान में गृहिणी

उपलब्धियां/सम्मान--

पूर्वांचल का बेस्ट सुपर मॉम का खिताब

स्मार्ट श्रीमती की फाइनलिस्ट, स्केचिंग,

मॉम्सप्रेसों की ब्लागर, रियल हेल्प ब्यूरो में डिस्ट्रिक्ट लिटरेरी प्रेसीडेंट, शांति फाउंडेशन की सदस्या पर्यावरण मित्र मंडल वाराणसी इकाई की अध्यक्ष , काशी साहित्यिक समूह की संस्थापिका, गीताश्री साहित्य परिषद की जिलाध्यक्ष, शहर समता विचार मंच वाराणसी इकाई की अध्यक्ष, International Ambassador of Peace, IconicQuote ग्रुप की सह संस्थापिका।


नारी गौरव सम्मान ,बालगीत विशारद, काशी शिक्षा रत्न सम्मान, द ट्री ग्रुप से सम्मानित, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सम्मान,रस अनुरागी, साहित्य शक्ति, साहित्य मणि, श्रेष्ठ संपादक तथा निर्मला कालेज हिंदी विभाग, रांची एवं विश्व संस्कृत- हिंदी परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में सहभागी तथा विभिन्न साहित्यिक मंचों द्वारा ४०० से ज्यादा सम्मान से सम्मानित। कई मंचों का श्रेष्ठ संचालन आदि।


तेजस मासिक पत्रिका में नियमित रचना प्रकाशित।

कलम रथ के ब्लॉग पर नियमित रचना प्रकाशित ,

न्यूज पेपर में रचना प्रकाशित,

इंडियन सिटीजन न्यूज में रचना प्रकाशित।

स्त्री नामक सांझा संग्रह में रचना प्रकाशित,कलमरथ हृदय सांझा संग्रह में रचना प्रकाशित, महाकाव्य मेध सांझा संग्रह में रचना प्रकाशित , भावांजलि में रचना प्रकाशित । 

अखंड भारत त्रैमासिक पत्रिका में रचना प्रकाशित ।

छंदमेध,व दिल्ली दिग्विजय पत्रिका की प्रधान सम्पादिका ,दी ग्राम टुडे मासिक ई-पत्रिका में वरिष्ठ उप सम्पादिका,  सह संयोजक  नारी दशा- दिशा की सम्पादिका आदि। 

-------------------------------------------------------------------------------------


Call us on 9849250784
To join us,,,

No comments:

Post a Comment

हमर छत्तीसगढ़ - मुकेश कुमार भारद्वाज (Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "उथल पुथल - अक्षरों की")

(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "उथल पुथल - अक्षरों की")      हमर छत्तीसगढ़  💐..................................💐 छत्त...