काव्य धारा

🌹🌹🌹नारी 🌹🌹🌹
ब्रह्मा विष्णु शंकर की महिमा
दुनिया के आधार की गरिमा
दुर्गा लक्ष्मी सीता की प्रतिमा
जगत के सुखों की लालिमा।
घर-घर में यह पूजी जाती
पत्नी,माता, बहन कहाती
बनके सहारा परिवार चलाती
भटके हुए को राह बताती ।
मेलजोल का पाठ पढ़ाती
सब के काम में हाथ बटाती
कान्हा के संग रास रचाती
सीता बन संग साथ निभाती ।
समय पड़े तो शस्त्र उठाती
दुश्मन को भी मार भगाती
वह काली का रूप दिखाती
मानवता की शान बचाती ।
नारी प्रेम भक्ति सिखलाती
नारी ही दुर्गा शक्ति कहलाती
उसके ऋण से उऋण ना होंगे
क्योंकि यह जननी कहलाती है।
डॉ (श्रीमती) बृजबाला गुप्ता "अर्चना"
इंदौर
मध्यप्रदेश
9827293909
-----------------------------------------------------------
व्यक्तिगत परिचय
डॉक्टर (श्रीमती) बृजबाला गुप्ता "अर्चना"
पति -श्यामबाबू गुप्ता
पिता-मदन मोहन गुप्ता
माता-कौशल्या देवी गुप्ता
अंतरराष्ट्रीय महिला मंच का सदस्य हूं
जन्मतिथि- 23 / 07 / 1962
वर्तमान निवास-7 बी शिक्षक नगर एरोड्रम रोड इंदौर मध्यप्रदेश 452005
शिक्षा- बी. एस. सी.(बायो.)एम.ए.(अर्थशास्त्र)बी. एड.,आयुर्वेद रत्न
पद-सहायक शिक्षक
कार्यरत संस्था-शा .मा. विद्यालय हुजुरगंज इंदौर मध्यप्रदेश
बच्चों को खेल-खेल में अनेक नवाचार करके अलग-अलग विधाओं में उनकी भाषाओं में मोहल्ला क्लास लेकर के पढ़ाई करवाना और बच्चों के विकास के लिए हर प्रकार से सहायता करना
संपर्क सूत्र --9827293909
विधा-गद्य और पद्य
अनुभव-बचपन से ही लिखने का शौक है।
प्रकाशित पुस्तकें-किलकारी, गणित ज्ञान गंगा, अस्तित्व,बाल गुंजन, स्वतंत्र भारत का स्वतंत्र इतिहास, मातृभूमिएवम एहसास (सभी साँझा संकलन)कई ई -पत्रिकाओँ में रचनाएँ प्रकाशित।
प्रकाशन -नेवज पत्रिका में,युगप्रभात एवम विनय उजाला समाचार पत्रएवम इंदौर समाचार पत्र में कविताये, लघुकथा औऱ कहानियाँ प्रकाशित।
विशिष्ट सम्मान--- हिंदी साहित्य में कार्य करते हुए कहीं सम्मान प्राप्त किए अटल श्री काव्य सम्मान, नव वर्ष सम्मान, शिक्षा रत्न सम्मान ,शिक्षक रत्ना सम्मान ,सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, साहित्य रत्न सम्मान 2021, हिंदी शिक्षक सम्मान, डॉक्टर सर्वपल्ली
राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, इंदौर नगर निगम द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2020 आदि कई सम्मान प्राप्त हुए।5 मार्च को पूना में मातृशक्ति सम्मान 2022 को।
अंतरराष्ट्रीय महिला मंच की सदस्य हुँ।
-------------------------------------------------------------------------------------


No comments:
Post a Comment