Monday, July 4

किताबें जिंदगी - डॉ दुर्गेश नंदिनी (काव्य धारा)

काव्य धारा


किताबें जिंदगी


किताब के किसी कोने से झांकती है जिंदगी l
हर रोज राजे पन्ना किताब का खोलती है जिंदगी l
आप बीती बंद पोटली से निकाल लाती है जिंदगी l
कभी गम, कभी खुशी का अहसास दिलाती है जिंदगी l
आत्मविश्वास, क्षमता, कर्तव्य मार्ग का बोध कराती है जिंदगी ।
निष्ठा, संस्कार, श्रद्धा, सुकर्म का पाठ पढ़ाती है जिंदगी l
समय का महत्व, समय का आभास कराती है जिंदगी l
लक्ष्य पर बदने का मार्ग बताती है जिंदगी l
कर्मपथ का विघ्न मिटा सुगम बनाती है जिंदगी l
जीवन के संघर्षों में भीतर संबल मनोधैर्य सीखाती है जिंदगी ।
जीत व हार की सभी चुनौतियों को सहर्ष स्वीकारती हैं जिंदगी ।


डॉ दुर्गेश नंदिनी
हैदराबाद
तेलंगाना
80190 01223
-------------------------------------------------------------------------------------


Call us on 9849250784
To join us,,,

No comments:

Post a Comment

हमर छत्तीसगढ़ - मुकेश कुमार भारद्वाज (Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "उथल पुथल - अक्षरों की")

(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "उथल पुथल - अक्षरों की")      हमर छत्तीसगढ़  💐..................................💐 छत्त...