काव्य धारा

मेरा मत मेरा भविष्य
मेरा मत मेरा भविष्य ;
जनमत जनता का एकाधिकार ,
चुनकर बनाती बार-बार सरकार ||
बड़े सूझ -बूझ से जनता करे मताधिकार,
लोकतंत्र में जनता ही बनाती सरकार ||
जनता के द्वारा जनता की सरकार,
आते जन प्रतिनिधि जनता के द्वार ||
हमें वोट दे जनता हम करेंगे जनता का बेड़ा पार ,
प्रजातंत्र में जनता ही बनाती सरकार ||
जनमत मेरा मत एक पूर्ण अधिकार,
मेरा भविष्य बनाती मेरी सरकार ||
आओ हम जनता मिलकर करें विचार ,
और बना दे एक अच्छी सरकार ||
जाति ,धर्म,भेदभाव से ऊपर उठकर ||
अपने मत का प्रयोग करें सावधान होकर ,
अपना मत अपना अधिकार,
चलो चले मतदान करके बना दे सरकार ||
आते जाओ,गाते जाओ मतदान कभी नहीं करो बेकार ,
जनता का मत ही बनाता अपने भविष्य का आधार ||
अपने मत पर है अपना अधिकार ,
इसलिए करो अपना मतदान स्वदेश प्रेम से प्रेरित होकर ||
राधेश्याम गोरीशंकर पाण्डेय
साधना एजुकेशन सोसायटी
मालती जयंत दलाल हाई स्कूल
सहायक शिक्षक हिंदी
सांताक्रुज पश्चिम मुंबई 400054 मुंबई , महाराष्ट्र ,भारत ।
कवि,लेखक,वक्ता श्रीरामचरित मानस
मो,न,9326702268
-------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment