Wednesday, June 1

किस्मत के सहारे मत बैठो - एस. बी. सागर (काव्य धारा)

काव्य धारा


शीर्षक - "किस्मत के सहारे मत बैठो"

दृढ़ मेहनत से ही  दुनिया में,
हर इंसान का गुजारा होता है।
कर्महीन मानव का जीवन भर,
मुर्दों जैसा इशारा होता है।
कुछ करने में असमर्थ हैं हम,
यह बस एक बहाना होता है।
किस्मत के सहारे बैठने वाले,
कुछ कहाँ भला कर पाता है।
कुछ आज न कर सके तो,
फिर कल पछताना होता है।
ऐसे ही नही मिलती मंजिल,
संघर्ष में खुद को जलाना होता है।
स्वयं को हीरा अगर बनाना है,
तो खुद को खूब तपाना होता है।
दुनियां जीतने का ख्वाहिश है तो,
खुद को सिकन्दर बनाना होता है।
इतिहास रचेगा अपना भी,
दुनियां को दिखाना होता है।
सागर-ए-दिल कर्मयोगी की,
मुट्ठी में सुनहरा सितारा होता है।


लेखक / साहित्यकार
एस. बी. सागर
निदेशक
स्वदेश संस्थान भारत
मो. 8874478080


-------------------------------------------------------------------------------------
Call us on 9849250784
To join us,,,

No comments:

Post a Comment

इक्कीसवीं सदी के महिला कहानीकारों की कहानियों में स्त्री चेतना - नाज़िमा (Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "शब्दानंद")

इक्कीसवीं सदी के महिला कहानीकारों की कहानियों में स्त्री चेतना 💐..............................................................................