Wednesday, June 22

स्वाभिमान की आन थे श्री पृथ्वी चौहान - बृंदावन राय सरल (काव्य धारा)

काव्य धारा


स्वाभिमान की आन थे श्री पृथ्वी चौहान


स्वाभिमान की आन थे
पृथ्वी जी चौहान।
धरती मां के वास्ते,
जिनने दी थी जान।।

गौरी को करते रहे,
युद्ध जीत कर माफ।
ऐसे पृथ्वी राज थे
राजा मन के साफ।।

भारत के इतिहास में,
उनसा मिला न और,।
दयावान बलवीर थे
भारत के सिरमौर।।

उनके साथी चंद वर,
कवि थे श्रेष्ट महान।
जो कविता के जोर पर,
रखते हैं पहचान।।

दोनों सच्चे भक्त थे,
भारत मां के लाल।
जिनकी अपनी वीरता,
सच्ची एक मिसाल।।

दोनों भारत में अमर,
दोनों श्रेष्ट महान।
धरती अम्बर उम्रभर,
गाएं गे यश गान।।

दोनों को करता नमन,
सारा भारत देश।
जन जन में अब व्याप्त है,
उनका सद परिवेश।।



बृंदावन राय सरल 
वरिष्ट कवि शायर साहित्यकार
सागर 
एमपी 
मोबाइल 7869218525

-------------------------------------------------------------------------------------

Call us on 9849250784
To join us,,,

No comments:

Post a Comment

इक्कीसवीं सदी के महिला कहानीकारों की कहानियों में स्त्री चेतना - नाज़िमा (Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "शब्दानंद")

इक्कीसवीं सदी के महिला कहानीकारों की कहानियों में स्त्री चेतना 💐..............................................................................