(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "ऑपरेशन सिंदूर की शौर्यगाथा")
माँ वादा है तुमसे, जो हम निभाएंगे |
तेरी सुरक्षा में , जान हम लुटाएंगे |
तेरे लिए सारे कष्ट सह जाएंगे |
तेरे ही चरणों में माथा झुकाएंगे |
सिंदूर तेरे माथे का हम मिटने नही देंगे|
शीश हिमालय का कभी झुकने नही देंगे |
अब आतंकियों को हिन्द में उपजने नहीं देंगे
हे भारत की भूमि तुझे खो ने नहीं देंगे
सौगंध तेरी मिट्टी की, कभी आँच नहीं आएगी
ना आन कभी जाएगी , ना शान कभी जाएगी
दुश्मन की हर कोशिश नाकाम हो जाएगी !
हर युद्ध में उनकी बस हार होती जाएगी !
सब संकट के पहाड़ पहले हमसे टकराएंगे
टकरा कर के वो भी चकनाचूर हो जाएंगे
निज को मिटाके हम, देश को बचाएंगे
शत्रु को हरा के, हम जश्न मनाएंगे
शांति की रक्षा हेतु क्रांति को जगा देंगे |
सुकुमारों को पल भर में शूरमा बना देंगे |
पाक का नाम हम धरा से मिटा देंगें !
शौर्य – पराक्रम अपना विश्व को दिखा देंगें !
💐💐💐💐💐💐
© हबीब शिवानी
शिक्षिका
मेलुहा अंतरराष्ट्रीय विद्यालय, गंडी मईसम्मा
हैदराबाद
7416637148
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363
No comments:
Post a Comment