A literary blog sharing literary information ... manage by GEETA PRAKASHAN
Call 9849250784 and please mail your articles with your photograph to geetaprakashan7@gmail.com
Thursday, February 6
ठहरा नहीं हूं मैं - श्रीमती श्वेता नवरंगे (गीता प्रकाशन Bookswala द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
(गीता प्रकाशन Bookswala द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
ठहरा नहीं हूं मैं
💐....................................💐
मुश्किल जरूर है, लेकिन ठहरा नहीं हूं मैं,
मंजिल से ज़रा कह दो , अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं ।।
कदमों से बांध न पाएगी, मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से ज़रा कह दो , अभी भटका नहीं हूँ मैं ।।
दिल में छुपा कर रखा हो लड़कपन चाहे ,
दोस्तों से ज़रा कह दो बदला नहीं हूं मैं ।।
साथ चलता है दुआओं का काफिला ,
किस्मत से ज़रा कह दो अभी तनहा नहीं हूं मैं ।।
हमने ही संभाल रखी हो विरासत चाहे ,
नए घर में पुराना सामान नहीं हूं मैं ।।
मेरे इरादों के इम्तिहान ले लो जितने चाहे ,
घबरा जाऊं जो ऊंची उड़ान देखकर वो आसमान नहीं हूं मैं।।
No comments:
Post a Comment