(गीता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन से)
माँ के बाद आती हैं वो,
माँ जैसी प्यार करती हैं वो,
माँ जब बाहर जाती हैं,
माँ का स्थान लेकर हमें संभालती हैं वो
वह है मेरी बड़ी बहन l
परिवार का भार अपने कंधे पर लेती है
मुझे समझ में आने से पहले
उसे समझ में आता है सब कुछ,
सरल करती है रस्ता, रोड़ा को हटाकर
उत्साह,हिम्मत बड़ाती है
वह है मेरी बहन।
बहन का प्यार रिश्ते में जादू भर देता है
मेरी खूबियों और खामियों को जानती है
मेरे आखों से बहते आँसू से, दर्द तुमें होता है
वह है मेरी प्यारी बहन।
क्या नाम दूं आप को, मेरी दोस्त हैं आप,
मेरी माँ है आप,माँ का दूसरा नाम है आप
आपके जैसे बहन सब को मिलें
यह ईश से मेरी प्रार्थना है।
मेरे दिल में आप के लिए विशेष स्थान है
आप है मेरी ममतामई प्यारी बहन।
💐💐💐💐💐💐
© सुलक्षा गोवेकर
कारवार
70192 81054
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment