(गीता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित "चंचलता अक्षरों की" साझा संकलन से)
भक्ति की प्यास में ,
मुक्ति की आस में ,
स्वयं की तलाश में ,
चल पड़े तो चल पड़े.....
वैराग्य की उमंग में ,
विश्वास की तरंग में ,
संतों के सत्संग में ,
चल पड़े तो चल पड़े.....
विषय भोग छोड़कर ,
दुनिया से मुख मोड़कर ,
प्रभु से नाता जोड़कर ,
चल पड़े तो चल पड़े.....
सत्य की राह में ,
ज्ञान के प्रवाह में ,
अनंत सुख की चाह में ,
चल पड़े तो चल पड़े.....
धर्म नीति मार्ग पर ,
जीवन के परमार्थ पर ,
गुरु की एक बात पर ,
चल पड़े तो चल पड़े.....
💐💐💐💐💐💐
© लीलाधर कुम्हार
धाराशिव ( बिलाईगढ़ )
89591 03347
--------------
परिचय -
नाम - लीलाधर कुम्हार
पद - व्याख्याता
विद्यालय - शासकीय हाई स्कूल सलिहा
पता - ग्राम / पोस्ट - धाराशिव
तहसील / वि. ख. - बिलाईगढ़
जिला - सारंगढ़ बिलाईगढ़
( छ. ग .)
संपर्क - 8959103347
--------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment