(DESH BHAKTI)
स्वाभिमानी तेलंगाना
नन्ही - सी , प्यारी - सी हूँ मैं , भारत की लाडली हूँ मैं ,
अपनी माँ की छोटी लड़की हूँ मैं , नवजात शिशू हूँ मैं ,
कई सालों तक मैं पराधीन थी , कई कष्टों से झेली थी ,
कई बार घायल हुई थी , अपनों से ही धोखा खाई थी मैं ,
एक समय ऐसा आया , जब 2014 आया ,
एक नये रूप में अवतरित हुई हूँ मैं ,
नई ऊर्जा थी तन में , नये उमंग थे मन में ,
चल रहे थे सब साथ-साथ ।
कई लोगों ने कहा रोओगी सदा , पछताओगी अपने किये पर ,
उज्ज्वल भविष्य को लक्ष्य बनाकर , बढ़ायी कदम आगे , शक्तियों को इकट्ठा कर सारी ,
मैंने कसम खाई परिवर्तन की , सपने देखी उन्नति के ,
कमर बाँधी लक्ष्य प्राप्ति को , सबक सिखाने शत्रुओं को ,
एक दिन ऐसा आया , सारी दुनिया मेरी ओर देखने लगी ,
मेरी उन्नति की प्रशंसा करने लगी , मेरे रास्ते पर चलने तैयार होने लगी ,
सबसे प्यारी है यह , सबसे न्यारी है यह ,
सब कुछ सहते आयी है , सबको अपना बनायी है ,
स्वतन्त्र प्रिय है यह , स्वयं का निर्माता है यह ,
देश की शान है यह , स्वाभिमानी तेलंगाना है यह ।।
अवुसुला श्रीनिवासा चारी ‘ शिक्षा रत्न ’
तुनिकी गाँव , कौड़ीपल्ली मण्डल , मेदक जिला , तेलंगाना राज्य - 502316.
दूरभाष : 8801600139 , 8328191672.
--------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:
Post a Comment