काव्य धारा

डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'
सिरसागंज
(फ़िरोज़ाबाद)
283 151.
उत्तर प्रदेश ।
-------------------------
◆◆ कवि-परिचय ◆◆ ◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆◆◆●
1.नाम : डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'
2. माता: स्व.श्रीमती द्रौपदी देवी
3. पिता: स्व.श्री मौहर सिंह
4. जन्मतिथि: 14 जुलाई 1952 ई.(आगरा)
5. शैक्षणिक योग्यता: बी.एस सी. ;एम.ए.(हिंदी) ; पी एच. डी.(1978)
6. स्थाई पता: 62, डाल नगर, अरांव रोड, सिरसागंज (फ़िरोज़ाबाद) 283 151.
7. व्यवसाय: सेवा निवृत्त प्राचार्य ( प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी ;उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग)
8. विधा : हिंदी गद्य -पद्य की समस्त विधाएँ।
9[क]. फैलोशिप:(i) फैलो ऑफ यूनाइटेड राइटर्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ,चेन्नई (भारत). [FUWAI].
(ii) फैलो ऑफ इंटरनेशनल बायोग्राफिकल रिसर्च फाउंडेशन , नागपुर (भारत) [FIBR].
9. [ख] 1.'कादम्बिनी' द्वारा आयोजित समस्या-पूर्ति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (1999).
2.सहस्राब्दी विश्व हिंदी सम्मेलन , नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय हिंदी सेवी सहस्राब्दी सम्मान' से अलंकृत (14 -23 सितंबर 2000).
3.जैमिनी अकादमी पानीपत हरियाणा द्वारा 'पद्मश्री डॉ.लक्ष्मीनारायण दुबे स्मृति सम्मान ' से विभूषित. (04.08.2011).
4.यूनाइटेड राइटर्स एसोसिएशन चेन्नई द्वारा 'यू. डब्लू.ए. लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ' से सम्मानित (2003).
5.'तूलिका बहुविधा मंच ' द्वारा वृंदावन में 'दोहाश्री' सम्मान' से सम्मानित (05.06.2019).
6.जय विजय मासिक ई- पत्रिका द्वारा बाल साहित्य में जय विजय रचनाकार सम्मान:2021 से सम्मानित।
[ग] प्रकाशन:महाकाव्य, खण्डकाव्य,विविध काव्य ग्रंथ , व्यंग्य संग्रह, शोध ग्रंथ ;कुल 12 ग्रंथों का प्रकाशन।
50 से भी अधिक काव्य औऱ गद्य की पुस्तकें प्रकाश्य।
[घ] अन्य उपलब्धियां: आकाशवाणी आगरा से वार्ता प्रसारण।
10. रुचियाँ : विविध विधाओं में काव्य- लेखन, व्यंग्य-लेखन,साहित्य,संस्कृति,विज्ञान,ज्योतिष आदि।
💐💐 शुभमस्तु 💐💐 ◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
-------------------------------------------------------------------------------------


No comments:
Post a Comment