काव्य धारा

वर्षा
कितना अच्छा होता ,
जब होती है वर्षा ,
कड़ी धूप से बचाने ,
खुशी में सब को नचाने ।
मेघों के उर से झरके ,
बड़ी दूर की यात्रा करके ,
सबको पुलकित करने आयी ,
नदी - नालों को भरने आयी ।
बच्चों के मुख पर मुस्कान बन कर ,
किसानों के मन में आशाएँ भरकर ,
प्रकृति की हरियाली बढ़ाने आयी ,
लोगों के जीवन में आशा जगाने आयी ।
वर्षा से मिट्टी भी सुवासित होती है ,
वर्षा से मारु भी जीवित होती है ,
वर्षा से खेतों में रौनक आती है ,
बिन वर्षा ज़िंदगी भयानक होती है ।।
तुनिकी गाँव , कौड़ीपल्ली मण्डल , मेदक जिला ।
दूरभाष : 8801600139 , 8328191672 .
No comments:
Post a Comment