काव्य धारा

भारत की पावन भूमि पर
जन्म लिया इसका हमें अभिमान है।
इस देश पर हो जान निछावर
ऐसा हमारा अरमान है।
ऐसी पावन धरती
कई नदियां मिलकर करती इसका गुणगान है।
इस देश की रक्षा के लिए
कई शहीदों ने किया यहां बलिदान है।
ऋषि मुनि से भरा
वेदों का ज्ञान हमारे भारत की शान है।
जन्म देने वाली माताऐ
हमारी अलग है पर सभी को
पालने वाली भारत माता को शत-शत प्रणाम है।
डॉ अंतिमबाला पांडेय (आस्था)
सहायक प्राध्यापक
सी 35/10 ऋषिनगर एक्सटेंशन
उज्जैन (मध्य प्रदेश)
भारत
मो.न.9406886054
E.mailPandeyaastha76@gmail.com
-------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment