(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "खुबसूरत लम्हें")
संघर्ष ही जवानी की पहचान है
अपने मंजिल को पाने का एक खुला मैदान है
जो ना दे अपना बलिदान वह एक नादान है
यही जीवन का मूल कर्म और विधान है
संघर्ष ही हर एक प्रश्न का समाधान है
हर दिन गिर के उठना ही एक योद्धा का पहचान है
जो ना निकाले अपना तलवार वह एक कायर है
बस यही जीवन का संपूर्ण सार है
संघर्ष से हीं होता एक युग का परिवर्तन है
पुराने घाव को ताकत बनाकर नया लक्ष्य स्थापित करना हीं पुनः रचना है
हर एक पल को महसूस करके
आगे बढ़ जाना ही एक संतुलित व्यक्ति का पहचान है
यही जीवन का परम आधार एवं परम सत्य है
संघर्ष एक पवित्र गंगा का स्रोत है
इसमें अपने आप को सौंप देना ही अपना सौभाग्य है
हर एक स्थिति में भगवान को याद कर शुरुआत करना ही
एक भक्त का पहचान है
उसकी भक्ति में मगन होना ही परम आनंद है
💐💐💐💐💐💐
© सुब्रत पंडा
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment