(Geeta Prakashan Bookswala's Anthology "हिंदी दिल से")
हिंदी मेरी भाषा है ,मेरे देश की आत्मा है।
हिंदी मेरी सांसों में बसी भाषा है।
हिंदी मेरा जीवन का मार्ग है।
हिंदी मेरा जीवन का पहचान है।
साहित्यिक सौंदर्य तीक्ष्ण गद्य और
कविता में एक नए अर्थ के लिए हिंदी
एक विशेष स्थान है अध्यात्म और दर्शन का निवास
प्रेम दया और करुणा का प्रतिबिंब।
संविधान की धारा में लिखा है।
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।
एकता और अखंडता का प्रतीक है।
जो हमें एक सूत्र में पिरोती है।
हिंदी की महत्ता और गरिमा
हमारे संविधान में वर्णित है।
हिंदी भाषा हमें एक दूसरे से जोड़ती है।
और हमारी विविधता मैं एकता का संदेश देती है।
आओ हम हिंदी को अपनाएँ।
और इसकी गरिमा को बनाए रखें।
संविधान की राष्ट्रभाषा के रूप में
हिंदी को सम्मान दे और इसका प्रसार करें।
💐💐💐💐💐💐
© Y. Mani kumari
SA(Hindi)
----------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment