(गीता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित *डॉ.सुषमा सिंह* कृत साझा संकलन "चंचलता अक्षरों की")
गुलाब की तरह हमेशा मुस्कुराते रहो,
काँटों का साथ पा कर भी गंगा-सा निर्मल बहो l
जो काँटों को सह कर भी,
गुलाब की तरह खिलखिलाता है,
वही अपनी महक चारों तरफ एक दिन बिखराता है l
रंग-बिरंगे गुलाब की तरह हर रंग को जो अपने अंदर समाता है,
वही दूसरे के आँगन को अपनी महक से महकाता है l
गुलाब की पत्तियाँ जिस तरह खिलखिलाती हैं,
उसी तरह अपने और दूसरों के जीवन को महकाओ ।
खुद पिस कर पंखुड़ी
इत्र बन महकाती है संसार,
ऐसे ही इत्र-सी खुशबू बिखेरो
महकता रहे हर परिवार l
कभी गुलाब भगवान के चरणों में जगह पाता है,
तो कभी लोगों द्वारा कुचला भी जाता है l
कुचलने के डर से वो अपना अस्तित्व नहीं खोता,
न ही काँटों का साथ पाकर कभी दुखी होता l
गुलाब की तरह ही अपनी महक को कभी कम नहीं होने देना,
चाहे तुमको अपने पथ पर हजार काँटों को पड़े सहना l
💐💐💐💐💐💐
© संगीता अग्रवाल
आगरा
मो.9719102232
----------
लेखक परिचय
----------
नाम ~ संगीता अग्रवाल
जन्म व निवासस्थान ~
1-7-74
आगरा
शिक्षा ~ M.A in इकोनॉमिक्स and प्रभाकर
संप्रति ~ साहित्यकार, समाज सेविका,
लेखन विधा ~ कविता, गीत, भजन, संस्मरण,
यात्रा संस्मरण, चित्र लेखन,
बाल गीत, लघु कथा, संवाद, हाइगा, हाइकु लेखन में अग्रसर रहती हूं
प्रकाशित पुस्तकें ~ साझा संकलन
दिव्य चेतना, आखर, निर्झरणी,
ममता, नटखट बचपन, कथा संचय , काव्य कलश, योग साधक, तितलियां, वंदना कुंज अग्रवन के, हास परिहास, शब्दों के इंद्रधनुष, मेरी भी कविता, भारत की कवयित्रियां, मन के जुगनू , काव्य बांसुरी, एहसास ए जिन्दगी, ओस की बूंद आदि में
रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।
प्राप्त सम्मान ~ काव्य साहित्य सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, हिंद सम्मान, मीराबाई सम्मान, जगदम्बे सम्मान, कान्हा रत्न सम्मान, देशभक्ति सम्मान,
नारी शक्ति सम्मान, देवी साधक सम्मान, काव्य रथी सम्मान, साहित्य सारथी सम्मान आदि
संपर्क सूत्र ~
संगीता अग्रवाल
10 नेहरू नगर
आगरा
शाह मार्केट के पास
पिन कोड - 282002
------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------
GEETA PRAKASHAN
Please call us 62818 22363

.jpeg)
No comments:
Post a Comment