(मैं कविता...)

हिंदी महान
----------------------------
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान ।
जाति- धर्म का भेद नहीं है
सब करते इसका गुणगान ।।
करते हैं गुणगान यहाँ के
गाँव- गंवई के गरीब किसान ।
बिलकुल है यह सरल सभी में
जिससे होता इसका नाम। ।
आओ मिल- जुल और बढाएं
इस हिंदी का अपना मान।
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान। ।
देश हमारा जब गुलाम था
भक्तों ने था किया प्रचार।
हिंदी भाषा को अपना कर
इंग्लिश को था दिया इंकार ।।
इससे सफल सशक्त हो हिंदी
भारत का कर दिया उत्थान।
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान। ।
राष्ट्र की शान बढानी है हमें
राष्ट्र का मान बढाना है
सुगम- सुबोध बनाकर हिंदी
अब हर घर में पहुँचाना है।।
इससे हिंदी सबल बनेगी
और बढेगा राष्ट्र-सम्मान।
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान। ।
एक राष्ट्र हो भारत जननी
एक हृदय हो भाषा हिंदी।
जन मानस की भाषा हिंदी
जन- जन के माथे की बिंदी। ।
यत्र- तत्र सर्वत्र हो हिंदी
फैलजाए यह सकल जहान ।
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान। ।
भेद कहीं नहीं करती हिंदी
द्वेष कभी नहीं करती है ।
दूर देश की भाषाओं से
शब्द ग्रहण कर लेती है ।।
जब चाहती कर लेती है
संस्कृत से यह शब्द-निर्माण।
हिंदी है जन- जन की भाषा
सब भाषाओं में है महान। ।
●●●●●●●●●●●●●
कवि-परिचय
--------------------------'--------------
डाॅ मुकेश कुमार,
मीनापुर बलहा,जिला- शिवहर,
शैक्षिक योग्यता---------------
एम ए,बीएड, पीजीडीटी,
पीजीडीजेएमसी एवं पी- एच डी
पेशा------------------
कवि,लेखक, अनुवादक, अध्यापक
एवं स्वतंत्र- पत्रकार , रेडियो- दूरदर्शन
में साहित्यिक कार्यक्रम
सम्मान-------------
1.शोधश्री सम्मान, 2.साहित्य साधना
सम्मान
3. प्रेमचंद कथालोक साहित्य सम्मान
पत्राचार का पता--------------
डाॅ मुकेश कुमार, नियर मास कंप्यूटर,
हरपुर ऐलौथ,मुसरीघरारी रोड,
समस्तीपुर, पिन-- 848103
बिहार
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------
Call 83417 38804 @ EDITOR Omkar Sardiwal
Call 9849250784 for more details on Book.
Book Published by
GEETA PRAKASHAN
Hyderabad
6281822363
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment